बकाया संपत्ति कर वसूलने मनपा ने कसी कमर
अकोला बकाया संपत्ति कर वसूलने मनपा ने कसी कमर
डिजिटल डेस्क, अकोला । अकोला महानगरपालिका क्षेत्र में डेढ़ लाख संपत्तिधारकों से 202 करोड़ रूपए संपत्ति कर वसूलने की चुनौती मनपा के सामने है, लेकिन अभी भी 155 करोड़ के करीब वसूली होनी बाकी है। इस बकाया को सिर्फ तीन माह में वसूलने का प्रयास मनपा की ओर से तेज किए गए है। इसके लिए प्रत्येक जोन में चार-चार जब्ती दल एक्टिव किए गए हैं।
हर दल को 100 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2022-23 में संपत्ति कर की शतप्रतिशत वसूली करने के उद्देश्य से उपायुक्त के आदेश पर पूर्व, पश्चिम, उत्तर तथा दक्षिण जोन में कर वसूली दल गठित किए गए है। प्रत्येक दल में मनपा के अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। नियमित कामकाज संभालते हुए दल में शामिल कर्मचारियों के प्रत्येक दल को प्रति दिन 100 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है।
सील की कार्रवाइयां बढ़ीं {जब्ती दल सक्रिय किए गए है, जिन्हें नागरिकों को संपत्ति कर भुगतान के लिए प्रवृत्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संपत्तिधारक से दो से तीन बार मिलने पर भी भुगतान न करने पर सीलिंग व जब्ती, नीलामी की कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक दल को वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के मुकाबले 75 प्रतिशत वसूली करना अनिवार्य है। ऐसे दल में शामिल कर्मचारियों को कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया गया है।