मुनि श्री १०८ विश्रांत सागर जी महाराज का कुंवरपुर हुआ आगमन
पन्ना मुनि श्री १०८ विश्रांत सागर जी महाराज का कुंवरपुर हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क,पन्ना। ग्राम कुंवरपुर में जन्मे नगर गौरव मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज का दीक्षा के बाद कुंवरपुर में प्रथम बार आगमन हुआ। दिनांक 26 फरवरी दिन रविवार को मुनि श्री विश्रांत सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस कुंवरपुर में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से मुनि श्री के भक्त उनके चरण वंदन करने आए। मुनि श्री विश्रांत सागर जी के संघस्त मुनि श्री विनिवेश सागर जी ने प्रवंचन में कहा कि जिस प्रकार सूर्य को जन्म देने वाली पूर्व दिशा सबसे विशेष होती है वैसे ही विश्रांत सागर जी जैसे संत को जन्म देने वाली मां और नगरी अपने आप में विशेष और पूजनीय है। मुनि श्री विश्रांत सागर जी ने दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में अपने गुरु श्री विराग सागर जी के उपकार की महिमा का बखान किया और सम्पूर्ण उपस्थित समाज को अपने आशीर्वचन दिए।