ओपनिंग बेल: बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 166 अंक उछला, निफ्टी 24,000 के आसपास

  • सेंसेक्स 166.17 अंक बढ़कर 79,209.91 पर खुला
  • निफ्टी 62.60 अंक बढ़कर 23,976.80 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 84.49 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 05:19 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर एशियाई बाजारों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (29 नवंबर 2024, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 166.17 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर 79,209.91 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 62.60 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत बढ़कर 23,976.80 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1666 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 811 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपपियों में डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाभ पाने वालों में से थे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

शुक्रवार को भारतीय रुपया 84.49 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया 84.44 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था और शाम को 4 पैसे गिरकर 84.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग की तो बेंचमार्क सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार नजर आया। इस दौरान सेंसेक्स 34.78 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 79,078.52 पर और निफ्टी 55.70 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 23,858.50 पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 नवंबर 2024, गुरुवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 0.21 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत बढ़कर 80,234.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 1.90 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत बढ़कर 24,276.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1190.34 अंक यानि कि 1.48 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 360.75 अंक यानि कि 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News