पोस्टर वॉर: मनसे ने मातोश्री के बाहर लगाया पोस्टर, कहा- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करें सीएम ठाकरे
पोस्टर वॉर: मनसे ने मातोश्री के बाहर लगाया पोस्टर, कहा- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करें सीएम ठाकरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में मनसे (MNS) लगातार शिवसेना(Shivsena) को आढ़े हाथों ले रही है। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री (Matoshree) के बाहर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक पोस्टर लगाया है।
पोस्टर में लिखा है कि, माननीय मुख्यमंत्री साहब, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को हिंदुस्तान से बाहर निकाला चाहिए। अगर आप अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गंभीर हैं, तो बांद्रा इलाके को साफ करके शुरू करें।
Mumbai: Poster put up by MNS outside Matoshree, residence of Maharashtra CMShiv Sena leader Uddhav Thackeray. Poster reads,"Respected CM, if you are serious about action against illegal infiltrators, start by cleaning your Bandra locality first which is filled with infiltrators" pic.twitter.com/fUNHzb2MTM
— ANI (@ANI) February 7, 2020
इससे पहले भी मनसे ने एक विवादित पोस्टर लगाया था। पोस्टर में बांग्लादेशियों को देश छोड़ने की धमकी दी गई थी। पोस्टर में लिखा था कि बांग्लादेशी अपने आप देश छोड़ दें नहीं तो उन्हें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्टाइल में बाहर निकाला जाएगा। जैसे रायगढ़ जिले के पनवेल से लोगों को निकाला था। पोस्टर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके बेटे अमित ठाकरे की तस्वीर भी लगी हुई थी।