प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बुंदेलखंड के सांसदों ने पीएम से की मुलाकात, केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए जताया आभार
पीएम का आभार प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बुंदेलखंड के सांसदों ने पीएम से की मुलाकात, केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए जताया आभार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बुंदेलखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत किए जाने पर बुधवार को दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड एवं अन्य क्षेत्रों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, प्रहलाद पटेल, सांसद गणेश सिंह, रमाकांत भार्गव, संध्या राय, केपी यादव, राजबहादुर सिंह, झांसी सांसद अनुराग शर्मा, हमीरपुर सांसद कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
इस मुलाकात के बाद वीडी शर्मा ने ट्वीट भी किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रदेश के लिए अहमियत को बताया।
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के "नदी जोड़ो अभियान" को साकार करती ₹44 हजार 605 करोड़ की इस राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र में न सिर्फ जलसंकट का समाधान होगा, बल्कि कृषि उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 22, 2021