MP Viral News: मध्यप्रदेश की लड़की सोमनाथ एक्सप्रेस से अहमदाबाद से भोपाल के लिए निकली, दाहोद के जंगल में मिली लाश
MP Viral News: मध्यप्रदेश की लड़की सोमनाथ एक्सप्रेस से अहमदाबाद से भोपाल के लिए निकली, दाहोद के जंगल में मिली लाश
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। नाम, सुप्रिया तिवारी- उम्र, लगभग 22 वर्ष, पता- बिजुरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) । 2 मार्च को अपनी बहन के घर अहमदाबाद (गुजरात) से सोमनाथ एक्सप्रेस में सवार हो कर भोपाल के लिए निकलती है, बीच रास्ते में रहस्यमय तरीके से गायब होने के 2 दिन बाद दाहोद के जंगल में लड़की की लाश मिलती है। इस खबर को सुनने के बाद परिजनों के पैरों से जमीन खिसक गई। इस मातम के बीच क्षेत्र के कुछ चुनिंदा लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
दूसरी तरफ, मध्यप्रदेश के कई वाट्सएप ग्रुप में यह खबर वायरल हो रही है और जस्टिस फॉर सुप्रिया हैशटैग के साथ शेयर की जा रही है। इसमें लिखा है कि "अक्सर देखते आ रहे हैं कि अगर ऐसी ही कुछ घटना दिल्ली, मुंबई, उत्तरप्रदेश जैसे शहर में हुई हो, जिन्हें हम सिर्फ सोशल मीडिया या समाचारों के माध्यम से देखकर आक्रोशित हो उठते हैं, न्याय के लिए लाखों-करोड़ों पोस्ट किए जाते हैं, कोई ऐसी घटना जिसमें कोई राजनैतिक व्यक्ति आरोपी बना हो। ऐसे मामलों में स्थानीय नेता से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं के पुतले फूंक दिए जाते हैं, जगह-जगह कैंडल मार्च, विरोध-प्रदर्शन के लिए जगह भी कम पड़ जाते हैं"।
लेकिन "इंटरनेशनल महिला दिवस" के ठीक 4 दिन पहले हुए इस घटना से किसी का दिल नहीं पसीजा, किसी के अन्दर की ज्वाला नहीं भड़की। शायद इसलिए क्योंकि यह खबर ना किसी चर्चित न्यूज चैनल द्वारा दिखाया गया और ना ही सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी। बहन सुप्रिया तिवारी के साथ हुए इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए कम होगी, घटना में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई हो।
पुलिस के मुताबिक, एसी थ्री कोच में वह बैठी थी, लेकिन बाथरूम के लिए गई तो वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, दूसरे दिन 3 मार्च को लिमी खेड़ा तहसील के गोरिया गांव के ओवर ब्रिज के पास उनका शव पाया गया। शुक्रवार को अनूपपुर के स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा।