सांसद तुमाने का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
साइबर क्राइम विभाग कर रही जांच सांसद तुमाने का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया। टर्किश हैकर ने तुमाने के फेसबुक व ट्वीटर अकाउंट को हैक किया। इस मामले की शिकायत शहर पुलिस के साइबर क्राइम विभाग में दी गई है। फेसबुक पर तुमाने के 60 हजार से अधिक फालोअर्स हैं। ट्वीटर पर भी उनके फालोअर्स की संख्या काफी है।
प्रथम सचिव स्नेहा दुबे की तस्वीर पोस्ट की थी
तुमाने के जनसंपर्क कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार रविवार को विश्व कन्या दिन पर तुमाने ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का पक्ष रखकर पाकिस्तान को चेतावनी देने वाली प्रथम सचिव स्नेहा दुबे की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी। वह पोस्ट काफी वायरल हो रही थी। सोमवार को सुबह 5.34 बजे टर्किश हैकर ने उनका अकाउंट हैक कर लिया। ट्वीटर पर टीपी बदल दिया गया। हैकर ने फेसबुक अकाउंट पर हैक करने के बारे में लिखा है। तुमाने ने कहा है कि, टर्किश सिक्युरिटी आर्मी का पाकिस्तान काे सहयोग रहता है। स्नेहा को लेकर पोस्ट के बाद सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए जाने से लगता है कि, पाकिस्तान भारतीय युवती से घबराता है।