टिकट काटने से सांसद रवींद्र गायकवाड़ के समर्थकों ने मुंबई पहुंचकर जताया विरोध
टिकट काटने से सांसद रवींद्र गायकवाड़ के समर्थकों ने मुंबई पहुंचकर जताया विरोध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के टिकट काटे जाने से नाराज शिवसेना के उस्मानाबाद के सांसद रवींद्र गायकवाड के समर्थक कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई पहुंचकर अपना विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने दादर के शिवाजी पार्क स्थित शिवतीर्थ पर शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के स्मृति स्थल पर जाकर नमन किया। हालांकि पुलिस ने गायकवाड के कई समर्थक कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया। पुलिस ने समर्थकों को मुंबई के सीमा पर रोकने की कोशिश भी की। पत्रकारों से बातचीत में गायकवाड के समर्थक शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे सांसद के साथ अन्याय हुआ है। गायकवाड दो बार विधायक और पांच साल से सांसद हैं। लेकिन साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 22 हजार वोटों से हारने वाले ओमराजे निंबालकर को पार्टी ने उम्मीदवारी दी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस से शिवसेना में शामिल होने के बाद दो-तीन वर्षों में निंबालकर ने पार्टी का एक भी जनप्रतिनिधि को चुनाव नहीं जिताया। ऐसे में निंबालकर लोकसभा चुनाव कैसे जीत सकते हैं। इसलिए हम लोग शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से न्याय मांगने के लिए मुंबई आए हैं। पर हम लोगों के वाहनों को मुंबई की सीमा में आने से पहले पनवेल और वाशी में रोक दिया गया। इससे पहले साल 2017 में सांसद गायकवाड ने एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारा था। इस घटना के बाद शिवसेना की काफी आलोचना हुई थी।