सांसद राणा ने कहा, संसद नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण, लोस अध्यक्ष को लिखा पत्र

सांसद राणा ने कहा, संसद नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण, लोस अध्यक्ष को लिखा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-04 14:12 GMT
सांसद राणा ने कहा, संसद नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण, लोस अध्यक्ष को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने संसद न चलने के लिए विपक्ष को दोषी ठहराते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है और कहा है कि विपक्ष अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण देश की जनता और अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों को गुमराह कर रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में राणा ने कहा है कि संसद में नागरिकों के उत्थान के संबंध में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन हो कुछ और हो रहा है,जो चिंता का विषय है। पिछले 15 दिन से लगातार संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है। संसद चलाने के लिए सरकार के करोडों रुपये खर्च होते है। संसद में महाराष्ट्र में आयी भीषण बाढ़ और अन्य राज्यों की अलग-अलग समस्याओं पर संसद में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन नहीं हो पा रही है। राणा ने कहा कि मेरे जैसे नए सांसद जो सदन में नए है उनकी भी आवाज नहीं उठ पा रही है।
 

Tags:    

Similar News