MP: भाजपा की नई टीम का ऐलान, क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन बनाने की कोशिश, सिंधिया समर्थकों को जगह नहीं
MP: भाजपा की नई टीम का ऐलान, क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन बनाने की कोशिश, सिंधिया समर्थकों को जगह नहीं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बुधवार को इसका ऐलान किया। नयी टीम में 7 मोर्चा अध्यक्ष,12 नये उपाध्यक्ष, 12 मंत्री और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
2023 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस टीम को बनाया गया है। इसमें क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन के लिहाज से सामंजस्य बैठाने की कोशिश की गई है। टीम में युवा चेहरों को मौका दिया गया है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और विजेश लुणावत प्रदेश कार्यकारिणी से बाहर कर दिए गए हैं। पूर्व मेयर आलोक शर्मा और राहुल कोठारी को इसमें शामिल किया गया है। खास बात ये रही कि सिंधिया समर्थक चेहरों को प्राथमिकता नहीं दी गयी है। नयी कार्यकारिणी में तीन विधायक और दो सांसद भी शामिल किए गए हैं।
बता दें कि करीब पांच साल से नई कार्यसमिति नहीं बन पाई थी, इसलिए लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था। वर्तमान में प्रदेश भाजपा में वहीं टीम काम कर रही थी जिसका गठन नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए किया था। पिछले साल फरवरी में वीडी शर्मा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी गई तो माना जा रहा था कि वह नई टीम का गठन जल्द से जल्द करेंगे।
.....................................................................................................................................................................................................................