समाप्त होने को है शिक्षा सत्र, अब तक नहीं बंट पाईं साइकिलें

समाप्त होने को है शिक्षा सत्र, अब तक नहीं बंट पाईं साइकिलें

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-14 11:13 GMT
समाप्त होने को है शिक्षा सत्र, अब तक नहीं बंट पाईं साइकिलें

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । शासन की योजनाएं तो भलाई और अच्छाई के लिए होती है, लेकिन इनका क्रियान्वयन समय पर नहीं होने से औचित्यहीन भी साबित होती है। ऐसा ही कुछ हाल है जरूरतमंद विद्यार्थियों को साइकिल वितरण का। ग्रामीण क्षेत्र से विद्यालय तक पढ़ाई करने के लिए जाने के लिए जिले के 11 हजार विद्यार्थियों को मिलने वाली साइकिल अब सत्र समापन पर ही उपलब्ध हो पाएंगी। जिसके चलते यह साइकिल बच्चों को स्कूल जाने के बजाय, छुट्टी में घूमने के काम आएंगी।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक स्कूल की कक्षा 6 वीं एवं हाई स्कूल की कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल प्रदाय किए जाने की योजना है। यह योजना मूल उद्देश्य से भटकी हुई है। फरवरी माह में जब कक्षा 9 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं संचालित हो रहीं है तब जिले में वितरण के लिए साइकिल पहुंची है जिनकी असेम्बलिंग का कार्य अभी चल रहा है।
 कैसे पहुंचे विद्यार्थी
शिक्षण सत्र समापन की ओर है वर्तमान में परीक्षाएं हो रही है। ऐसी स्थिति में यह प्रश्न है कि आखिर जिले के 11 हजार विद्यार्थी पैदल या कैसे स्कूल पढ़ाई के लिए गए होंगे। जिले के 11 हजार विद्यार्थियों में में कक्षा 9 वीं के 8 हजार तथा कक्षा 6 वीं के 3 हजार शामिल है। यह वे विद्यार्थी है जिनके गांव में संबंधित स्कूल नहीं होने की वजह से वे अन्यत्र यानि 6 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करके स्कूल जाते हैं।
साइज भी अलग-अलग
लोक शिक्षा संचालनालय भोपाल द्वारा कलेक्टर, सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक को अत्यावश्यक परिपत्र भी प्रेषित किया है। परिपत्र में उल्लेख है कि मांग के अनुरूप कक्षा 6 वीं के विद्यार्थियों के लिए 18 इंच वाली तथा कक्षा 9 वीं के विद्यार्थियों के लिए 20 इंच वाली साइकिलों का वितरण किया जाना है। साथ ही छात्राओं को कत्थई रंग की तो छात्रों को काले रंग वाली साइकिलों का वितरण होगा।
टूटफूट की भी जबाबदारी
साइकिल प्रदाय करने की निविदा में इस बार टूटफूट की जबाबदारी भी तय की गई है। जिसके अनुसार किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त या कमी वाली साइकिल की प्राप्ति नहीं की जाएगी। साथ ही साइकिल वितरक ब्लाक स्तर पर वितरण के 6 माह बाद एक सर्विस कैम्प भी आयोजित करेगा जिसमें साइकिल का निरीक्षण एवं आवश्यक मरम्मत की जाएगी। इसके लिए बीईओ एवं बीआरसी सहित प्रदायकरर्ता अपने स्तर पर प्रचार भी करेंगे ताकि बच्चों व अभिभावकों को इस सुविधा की जानकारी हो सके।
विकासखंडवार तैयार हो रही साइकिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में विकासखंडवार साइकिल तैयार किए जाने की प्रक्रिया अभी चल रही है। जिला मुख्यालय पर ब्रांच प्राथमिक शाला के खुले मैदान में साइकिलें असेम्बल कर भंडारित की गई है।
इनका कहना है
शासन स्तर से आदेश के अनुसार साइकिल वितरण की प्रक्रिया की जा रही है। विभाग द्वारा साइकिल प्रदाय करने वाली कंपनी को विकासखंडवार स्थान उपलब्ध कराकर साइकिलों को तैयार किए जाने का काम अभी चल रहा है। असेम्बलिंग पूरी होने पर इनका वितरण किया जाएगा।
जेके मेहर जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर

 

Similar News