प्रदूषण और कामगारों की समस्याओं को लेकर किया आंदोलन

मांग प्रदूषण और कामगारों की समस्याओं को लेकर किया आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-30 08:57 GMT
प्रदूषण और कामगारों की समस्याओं को लेकर किया आंदोलन

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। घुग्घुस शहर को जिले के औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है। इस शहर के आसपास कोयला खदानें, सीमेंट कारखाने और अन्य बड़े उद्योग हैं। इससे इस शहर में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो गई है। साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार न मिलने से इस शहर में बेरोजगारी भी बढ़ी है। बढ़ते प्रदूषण की समस्या व स्थानीय कामगारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, उलगुलान संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजू झोडे ने  कार्यकर्ताओं के साथ धरना आंदोलन कर पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।  शहर पिछले कई वर्षों से प्रदूषण की चपेट में है। एशिया के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में इसे जाना जाता है। इस शहर में बड़ी संख्या में नागरिक रहते हैं। प्रदूषण के कारण उन्हें पिछले कई वर्षों से अस्थमा, दिल का दौरा और अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की हवा पूरी तरह से जहरीली हो गई है। लेकिन सरकार और प्रशासन का इस अोर ध्यान नहीं है। जिले के पूर्व व अभी के मंत्री, सांसद और विधायकों का शहर में बढ़ती बेरोजगारी और प्रदूषण पर ध्यान न देकर केवल उद्योगपतियों की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ऐसा आरोप राजू झोडे ने आंदोलन मंे लगाया।

 

Tags:    

Similar News