कृषि मंत्री सत्तार के खिलाफ आरमोरी में आंदोलन 

सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक बयान कृषि मंत्री सत्तार के खिलाफ आरमोरी में आंदोलन 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-10 09:12 GMT
कृषि मंत्री सत्तार के खिलाफ आरमोरी में आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)।  राकांपा नेता व सांसद सुप्रिया सुले के संदर्भ में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को आरमोरी के भगतसिंह चौक में राकांपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया।  इस समय मंत्री सत्तार के खिलाफ नारे भी लगेाए गए। पुरोगामी महाराष्ट्र राज्य की संस्कृृति महिलाओं का सम्मान करने वाली है। लेकिन मंत्री सत्तार ने सांसद सुले का अपमान करते हुए प्रदेश की सभी महिलाओं का अपमान किया है। इस कारण मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग इस समय की गयी।  आंदोलन में राकांपा के तहसील अध्यक्ष संदीप ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सुनील नंदनवार, शहर अध्यक्ष अमीन लालानी, कार्याध्यक्ष प्रदीप हजारे, महिला आघाड़ी जिला उपाध्यक्ष ज्योति सोनकुसरे, तहसील अध्यक्ष ज्योति घुटके, हसिना ठवरे, अनिल अलबनकर, अशोक ठाकरे, संजय मडावी, किशोर राऊत, अरविंद गुरनुले समेत दर्जनों की संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News