सड़क पार कर रही महिलाओं को मोटर साइकिल ने मारी टक्कर
बाल-बाल बची जान सड़क पार कर रही महिलाओं को मोटर साइकिल ने मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क, भंडारा। सड़क पार कर रही दोपहिया को तेज रफ्तार अन्य मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मार्ग पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार मार्ग के किनारे मौजूद आयशर ट्रक से जा टकराया। इस दुर्घटना में दो महिला समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना भंडारा – लाखनी राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक (53) पर ग्राम कोकनागड के पास शुक्रवार रात 8.30 बजे हुई। घटना को लेकर कारधा पुलिस ने भंडारा के नेहरू वार्ड मेंढा निवासी दोपहिया चालक पर मामला दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर के बेलतरोडी रोड बेसा निवासी अभिजीत मुनेश्वर मेश्राम (32) यह अपनी पत्नी को साथ लेकर रास्ता पार करते हुए कोकनागड ग्राम की दिशा में जा रहा था। इस दौरान लाखनी से भंडारा की दिशा में दोपहिया क्रमांक एमएच 36 वाय 8031 के चालक भंडारा नेहरू वार्ड निवासी जगदीश दुर्गाप्रसाद मरस्कोल्हे (19) ने मार्ग पार कर रहे अभिजीत मेश्राम को टक्कर मार दी। जिससे अभिजीत वाहन के साथ सड़क के किनारे खड़े आयशर ट्रक क्रमांक सीजी 8 एटी 0568 से जा टकराया। इस दुर्घटना में जगदीश की दोपहिया पर सवार उसकी मां, अभिजीत मेश्राम व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी कारधा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को भंडारा के अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में अभिजीत मेश्राम की शिकायत पर कारधा पुलिस ने नेहरू वार्ड मेंढा भंडारा निवासी जगदीश दुर्गाप्रसाद मरस्कोल्हे (19) की शिकायत पर धारा 278, 337, 338 भादंवि उपधारा 184 मोवाका के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच सहायक फौजदार कांबले कर रहे हंै।