1367 गांवों की खरीफ फसलों की पैसेवारी 50 पैसे से ज्यादा
419 गांवों की आनेवारी 50 पैसे से कम 1367 गांवों की खरीफ फसलों की पैसेवारी 50 पैसे से ज्यादा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिला प्रशासन की ओर से 2022-23 इस वर्ष की खरीफ फसलों की सुधारित पैसेवारी घोषित की गई है। इसके अनुसार जिले के 1367 गांवों की खरीफ फसलों की पैसेवारी 50 से ज्यादा एवं 419 गांवों की पैसेवारी 50 पैसे से कम है। साथ ही बिना फसल वाले गांवों की संख्या 47 है। जिले के 15 तहसील में कुल 1836 गांव हैं। इनमें से खरीफ फसल वाले गांवों की संख्या 1833 और रबी फसलों वाले गांवों की संख्या तीन है। जिले में कुल बुआई क्षेत्र 4 लाख 65 हजार 994 होकर प्रत्यक्ष बुआई किया गया क्षेत्र 4 लाख 58 हजार 523 है। 2022-23 इस वर्ष खरीफ फसलों की सुधारित पैसेवारी के अनुसार 50 पैसे से उपर के गांवों की संख्या 1367 है। इसमें बल्लारपुर तहसील के 32 गांव, राजुरा तहसील के 110 गांव, कोरपना 113 गांव, जिवती 75 गांव, गोंडपिपरी 98 गांव, पोंभुर्णा 71 गांव, मूल 110 गांव, सावली 111 गांव, चिमूर 258 गांव, सिंदेवाही 114 गांव, ब्रह्मपुरी 137 गांव और नागभीड़ तहसील के 138 गांवों का समावेश है। जिले में 50 पैसे से नीचे पैसेवारी वाले गांवों की संख्या 419 हैं। इसमें चंद्रपुर तहसील के 87 गांव, वरोरा तहसील के 183 गांव और भद्रावती तहसील के 149 गांवांंे का समावेश है। बिना फसल वाले गांवों की संख्या 47 होकर इसमें चंद्रपुर तहसील के 16, राजुरा तहसील में 1, जिवती तहसील में 8, मूल 1, चिमूर 1, सिंदेवाही 1, ब्रह्मपुरी में 3, वरोरा 2 और भद्रावती तहसील के 14 गांवों का समावेश होने की जानकारी जिलाधिकरी कार्यालय ने दी है।