एमपी में डबल सरप्राइज देने की तैयारी में है मानसून, वक्त से पहले मिल जाएगी गर्मी से राहत

खुशी की बूंदों के लिए तैयार हो जाएं एमपी में डबल सरप्राइज देने की तैयारी में है मानसून, वक्त से पहले मिल जाएगी गर्मी से राहत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-28 11:05 GMT
एमपी में डबल सरप्राइज देने की तैयारी में है मानसून, वक्त से पहले मिल जाएगी गर्मी से राहत
हाईलाइट
  • मौसम विभाग ने जताई अच्छी बारिश की संभावना

डिजिटल डेस्क, भोपाल । मध्यप्रदेश में मानसून 15 जून के बाद प्रवेश कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून को लेकर संभावना जताई है कि मानसून केरल में अगले 2-3 दिनों में दस्तक देगा। इसके बाद यह मध्यप्रदेश में जून के तीसरे हफ्ते के दौरान प्रवेश करेगा और 20 जून तक यह सूबे के अधिकतर हिस्से पर प्रभावी हो जाएगा। हालांकि, शानदार शुरुआत के बाद प्री मानसून प्रदेश के उत्तरी-दक्षिणी भागों तक ही सिमट कर रह गया। अभी भी प्रदेश के बाकी हिस्से प्री मानसून की बौछारों का इंतजार कर रहे हैं। विभाग ने अगले एक हफ्ते में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।   

दो तरफा होगी एंट्री

वैज्ञानिकों ने इस बार मानसून की एंट्री को लेकर एक और संभावना व्यक्त की है। जिसके अनुसार, प्रदेश में इस बार मानसून दो तरफ से एंट्री ले सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस बार मानसून की एंट्री बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ब्रांचों के माध्यम से प्रदेश के इंदौर और जबलपुर संभागों से हो सकती है।

पंचमढ़ी रहा सबसे ठंडा

बात करें प्रदेश के पिछले 24 घंटे के तापमान की तो ग्वालियर, दतिया, दमोह, सतना और खजुराहो में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसकी वजह से तापमान में हल्की ठंडक दर्ज की गई। बात करें रात के तापमान की तो प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पंचमढ़ी में सबसे कम 18.02 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

ऐसा होगा अगले 24 घंटे का तापमान

भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रदेश के नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभागों हल्की बूंदाबादी हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिर व चमक सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की ऱफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने जताई अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में मानसून के 20 जून तक पूरी तरह से सेट होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक इस वर्ष पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश के कुछ हिस्सों जैसे भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल और जबलपुर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।       

        
 

Tags:    

Similar News