जादू नहीं विज्ञान प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल पवई ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
पवई जादू नहीं विज्ञान प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल पवई ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। बीते दिवस पन्ना के शासकीय रूद्र प्रताप उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है इसे समझना व समझाना आसान है प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें जिले के समस्त विकासखंडों के शासकीय विद्यालयों के विकासखंड स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें पवई के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राएं कुमारी अर्पिता पाठक पिता अजित कुमार पाठक कक्षा 12वीं जीव विज्ञान एवं अनुप्रिया सोनी पिता जागेश्वर प्रसाद सोनी कक्षा 12वीं गणित ने सोडियम के माध्यम से पानी में आग लगाना, क्लोरीन के माध्यम से रंग बदलना आदि प्रयोगों के द्वारा लोगों को समझाया कि यह विज्ञान है। जादूगर लोग जो आपको चमत्कार दिखलाते हैं वह वास्तव में चमत्कार नहीं विज्ञान है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में उनकी शिक्षिका सुश्री शवा खान शामिल रहीं जिन्होंने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें इस सफलता को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।