तलाश: सनी देओल हुए लापता, पठानकोट में लगे पोस्टर

तलाश: सनी देओल हुए लापता, पठानकोट में लगे पोस्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-13 06:23 GMT
तलाश: सनी देओल हुए लापता, पठानकोट में लगे पोस्टर

डिजिटल डेस्क, गुरदासपुर। बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल लापता हो गए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाने के कारण लोगों ने उनके गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देओल चुनाव जीतने के बाद एकबार भी क्षेत्र में नहीं आए। वह उनसे काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि सनी को जानने वाला ये पोस्टर देखे और उन्हें इस बारें में सूचना दे। वहीं विपक्ष भी लगातार उनपर निशाना साध रहा है। पोस्टर लगने पर सनी का अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है। 

ट्विटर पर हुए ट्रॉल
पोस्टर लगने के बाद सनी देओल ट्विटर पर ट्रॉल होने लगे हैं। एक यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, सनी को पाकिस्तान में ढूंढिए कहीं हैंडपंप उखाड़ रहे होंगे। वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि सनी अपनी जगह ठीक है, सिर्फ उन्हें वोट देने वाले गलत हैं। 

नागपुर में दिखे थे सनी देओल
सनी देओल रविवार को नागपुर के एक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे। वह राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। सनी कई बार आरएसएस के मुख्यालय में भी देखे जा चुके हैं। वे कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ संघ कार्यलाय में पहुंचे हैं। 

 

Tags:    

Similar News