लाखों का महुआ सड़वा व शराब जब्त, अपराध दर्ज
गड़चिरोली लाखों का महुआ सड़वा व शराब जब्त, अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। जिला मुख्यालय से समीपस्थ चांदाला, रानभूमि और रानमुल जंगल परिसर में अवैध रूप से शराब की भटि्टयों पर शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लाख 30 हजार रुपए का महुआ सड़वा व शराब जब्त की। पुलिस ने जब्त माल को घटनास्थल पर ही नष्ट किया। इस मामले में फरार 4 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर चांदाला, रानभूमि और रानमुल क्षेत्र के नदी परिसर में अवैध रूप से शराब की भट्टी शुरू होने की जानकारी शहर पुलिस को मिली।
जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए की महुआ शराब जब्त की गयी। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। इस मामले में चांदाला निवासी महागु रामजी तुमरेटी, मणिराम महागु तुमरेटी, रानमुल निवासी विनोद कवडू गेडाम और कवडू तुलशिराम गेडाम के खिलाफ मुंबई शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। चारो शराब विक्रेता फरार बताए गए हैं। गौरतलब हैं कि, क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से बड़ी संख्या में शराब की भटि्टयां शुरू की गयीं हंै। शराब तैयार कर इसे विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता है। पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई के कारण शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी स्वप्निल कुडावले, धनंजय चौधरी, परशुराम हलामी, सुजाता ठोंबरे आदि ने की।