नीम के पेड़ से निकल रहा दूध जैसा पदार्थ, बरही आदिवासी मोहल्ला की घटना, लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश नीम के पेड़ से निकल रहा दूध जैसा पदार्थ, बरही आदिवासी मोहल्ला की घटना, लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना
डिजिटल डेस्क,कटनी/बरही। नगर परिषद बरही के वार्ड क्रमांक 9 आदिवासी मोहल्ला में लगे पुराने नीम के पेड़ के तने से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकलने से यहां लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। दूध जैस पदार्थ निकलने की घटना तीन दिन से हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को यहां कुछ लोगों ने नीम के पेड़ से दूध जैसे पदार्थ की धार निकलती देखी। लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर पूजा अर्चना करने लगे। दिन भर यहां हुजुम लगा रहता है। लोग पेड़ पर नारियल चढ़ा रहे एवं अगरबत्ती एवं दीपक जलाकर आरती कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुछ वैज्ञानिक तथ्यों के कारण ऐसा हो सकता है।
इस संबंध में बरही रेंजर डा. गौरव सक्सेना एवं कालेज के प्रोफेसर डॉ. दीपक अग्रवाल का कहना है कि नीम के पेड़ से दूध जैसे तरल पदार्थ का निकलना एक सामान्य प्रक्रिया है, यह न तो कोई दैवीय चमत्कार है और न ही कोई कुदरत का करिश्मा। पुराने वृक्षों की अंदरूनी परतों में अधिक मात्रा में तरल इकट्ठा रहता है और जब पेड़ को किसी प्रकार का जीवाणु अथवा फंगस संक्रमण हो जाता है तो वह तरल दूध की तरह दिखाई देता है। वहीं गल्र्स कालेज कटनी की बाटनी की प्रोफेसर डॉ.प्रज्ञा अग्रवाल नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकलने की ऐसी घटना उन्होने पहली बार सुनी है। बरगद, पीपल आदि पेड़ों से ऐसा तरल पदार्थ निकलता है लेकिन नीम में ऐसी घटना नहीं होती है।