रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव का दिया जा रहा है संदेश!

रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव का दिया जा रहा है संदेश!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-10 09:22 GMT
रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव का दिया जा रहा है संदेश!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान लोगों से मास्क पहनने का निरंतर आग्रह कर रहे हैं। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, जन-प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से कोरोना की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। संचालक, राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो, मध्यप्रदेश ने बताया कि रोको-टोको अभियान के तहत भोपाल जिले में प्रचार-रथ द्वारा पेम्फलेट वितरण एवं फैंसी ड्रेस कलाकारों के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है।

विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है। यमराज और चित्रगुप्त के वेष में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये संदेश दिया जा रहा है। रोको-टोको अभियान में मार्च माह में बिट्ठन मार्केट, 10 नम्बर मार्केट, मनीषा मार्केट, कोलार रिलाइंस के सामने, नयापुरा, बंजारी, काली मंदिर, चूना भट्टी तथा 31 मार्च को डीआईजी बंगला, करोंद चौराहा, पीपुल्स मॉल, नादरा बस-स्टैण्ड, भोपाल रेलवे स्टेशन, इतवारा एवं बुधवारा में जागरूकता रथ और कठपुतली के माध्यम से कोरोना से बचाव की समझाइश दी गई।

इसी तरह अप्रैल माह में अशोका गार्डन, आईएसबीटी, अवधपुरी चौराहा, गाँधी मार्केट, सांई बोर्ड, 11 नम्बर, 10 नम्बर मार्केट, बिट्ठन मार्केट, नेहरू नगर चौराहा, कोटरा चौराहा, माता मंदिर, तुलसी नगर, सेकेण्ड स्टॉप, 5 नम्बर स्टॉप, कोलार सागर गैरे, जे.पी. अस्पताल, 6 नम्बर मार्केट, आरटीओ ऑफिस, मनीषा मार्केट, औरा मॉल, सर्वधर्म चौराहा, बीमा कुंज, गेहूँखेड़ा, इकबाल मैदान, हमीदिया अस्पताल, पीरगेट, सुल्तानिया रोड, 4 बत्ती चौराहा, लिली टॉकीज, जिंसी चौराहा, 80 फीट रोड, अशोका गार्डन, रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में जागरूकता रथ और कठपुतली के माध्यम से लोगों को रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव की समझाइश दी गई।

Tags:    

Similar News