सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

पन्ना सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-03 06:29 GMT
सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई पन्ना के द्वारा संगठन के प्रतिनिधि पवन गर्ग के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, सहकारिता विभाग मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर वर्षों से लंबित मांगें शीघ्र पूरी करने की मांग की गई है। ०5 मई तक मांगे पूरी नहीं होने पर ०6 मई से काम बंद हडताल की चेतावनी दी गई है एवं बताया गया है कि ०1 मई को प्रदेश के समस्त जिलों में कलम बंद आंदोलन की सूचना दी जाएगी। ०6 मई से जिला स्तर पर टेंट लगाकर कलम बंद हडताल धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। 10 मई को शासन की सद्बुद्धि हेतु सुंदरकांड का पाठ एवं हवन पूजन किया जाएगा। 15 मई को शासन के विरोध में समस्त कर्मचारियों का मुंडन संस्कार होगा। 17 मई को प्रमुख मार्गो से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 18 मई को समस्त जिलों के कर्मचारी भोपाल के लिए रवाना होंगे और 19 मई को प्रदेश के समस्त कर्मचारी भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा देंगे।

Tags:    

Similar News