जिला सडक सुरक्षा समिति की हुई बैठक
पन्ना जिला सडक सुरक्षा समिति की हुई बैठक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थाओं में यातायात जागरूकता और नियमों के प्रचार-प्रसार व समझाइश के लिए प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं में एक-एक शिक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के लिए सहमति बनी। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट और अंधे एवं खतरनाक मोड व दुर्घटना संभावित क्षेत्र में गति सीमा बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप, ब्रेकर, संकेतक बोर्ड, रोड मार्किंग इत्यादि कार्य सुनिश्चित कराने सहित शहर के अंदर से बसों व भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर बाईपास से आवागमन और पहाडीखेरा, बृजपुर तरफ जाने वाले भारी माल वाहनों के लिए शहर के बाहर से बायपास रोड का निर्माण करवाने के बारे में चर्चा की गई। सकरिया पुलिस चैकी में 108 एम्बुलेेंस का नोडल प्वाइंट सुनिश्चित करने, सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति को पुरस्कृत करने तथा शहर के मुख्य बाजार में आमजन को आवागमन के दौरान होने वाली समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही मडला थाना अंतर्गत एजेंसी द्वारा भैरव घाट, बहेरा मोड और छापरटेक में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण व पेड छटाई सहित अन्य जरूरी कार्य कराने के लिए कहा गया।
चिन्हित ब्लैक स्पॉट
बैठक में बताया गया कि कोतवाली थाना अंतर्गत मोहन निवास चौराहा, अकोला पुलिया से अकोला वन विभाग बैरियल तक, बहेरा मोड व पुलिया के बीच पन्ना-सतना रोड, देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत जमुनहाई मोड से राजादहार मंदिर के आगे तक, बडागांव मोड से मुटवा मोड तक, कंजडाना मोहल्ला देवेन्द्रनगर से रंजोर ढाबा के बीच, सलेहा थाना अंतर्गत कल्दा मोड से पटनातमोली मोड के बीच, गुनौर थाना अंतर्गत बालाजी तिराहा गुनौर, अमानगंज थाना अंतर्गत पिपरवाह पेट्रोल पम्प से सिरी मोड, सिमरिया थाना अंतर्गत रैकरा मोड सिमरिया दमोह रोड, शाहनगर थाना अंतर्गत पुरैना मोड शाहनगर कटनी मार्ग और रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कुआखेडा से गुदरीटेक तक ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। जिले में वर्ष 2021 में घटित 532 सडक दुर्घटनाओं में 127 व्यक्तियों की मृत्यु और 633 व्यक्तियों के घायल होने तथा वर्ष 2022 में घटित 575 सडक दुर्घटनाओं में 157 व्यक्तियों की मृत्यु और 683 व्यक्तियों के घायल होने की जानकारी से अवगत कराया गया। सडक दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया गया।