मकोका के आरोपी ने पुलिस वैन पर सिर पटककर आत्महत्या का प्रयास किया
नागपुर मकोका के आरोपी ने पुलिस वैन पर सिर पटककर आत्महत्या का प्रयास किया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मकोका के आरोपी ने हंगामा खड़ा कर दिया। साथियों की मदद से दो मित्रों पर जानलेवा हमला किया। उसके बाद थाने व पुलिस वैन पर खुद का सिर पटककर आत्महत्या का प्रयास किया। घटित वाकये से तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच वाठोड़ा थाने मेें प्रकरण दर्ज चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घर पर भी की तोड़फोड़ : मौका िमलते ही सागर जान बचाकर घर में भाग आया तो आरोपियों ने दोपहिया वाहन से पीछा कर उसके घर तक गए। दरवाजा व अन्य वस्तुओं की तोड़फोड़ की। सागर ने फोन कर घटित प्रकरण की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। सूचना िमलते ही सहायक निरीक्षक अनिल मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक दिवटेलवार सह दल-बल मौके पर पहुंचे। आरोपी नितीन, अखिलेश व आदित्य को मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़े जाने पर नितीन ने पुलिस वैन के आगे व पीछे के कांच पर सिर पटका। थाने लान पर टेबल के काच पर सिट पटककर आत्महत्या का प्रयास िकया। इससे उसने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास िकया है। इतना ही नहीं, तो कोर्ट में पुलिस की पिटाई से सिर फुटने की शिकायत करने की धमकी दी है। घटित वाकये से तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को िगरफ्तार िकया गया है। बुधवार को अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है। जख्मी नितीन का उपचार जारी है,जबकी फरार राहुल की सरगर्मी से तलाश जारी है।
यह था मामला : जख्मी ज्यूस विक्रेता सागर संगीतलाल शाहू (32) बेसा रोड रेवती नगर निवासी व उसका िमत्र श्रीकांत बोडखे है, जबकि आरोपी नितीन गुप्ता (30) खानखोजे नगर निवासी और उसके साथी अखिलेश श्यामसुंदर िमश्रा (30) न्यू.नरसाड़ा, आदित्य िकशोर पांचभाई (19) काचोरे ले-आउट बुटीबोरी और राहुल सूर्यवंशी (30) अयोध्या नगर निवासी है। घटित वाकये से पूर्व मेें जख्मी सागर व नितीन ज्ञानेश्वर नगर में रहते थे। इससे उनमें िमत्रता था। िकसी बात को लेकर करीब एक डेड़ वर्ष पूर्व उनमें विवाद हो गया तब से उनमें रंजिश है। िनतीन कुख्यात बदमाश है। पूर्व में उसके खिलाफ मकोका कानून के तहत कार्रवाई हुई है। अखिलेश भी कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ भी तड़ीपार की कार्रवाई हुई है। ताजा घटना के दौरान मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सागर िमत्र श्रीकांत के साथ खर्रा खाने गया, तो वहां पर पहले ही नितीन व उसके आरोपी साथी थे। सागर को देखकर नितीन ने गाली-गलौज की और बियर की बोतल उसे फेंककर मारी। सागर नीचे झुक गया। बोतल िकसी से टकराई। उसके बाद आरोपियों ने पत्थराव िकया। चाकू से भी वार िकए गए। इस बीच िमत्र श्रीकांत ने बीच-बचाव िकया, तो उस पर हमला िकया गया। घटित प्रकरण में वह भी जख्मी हो गया।