महापौर ने कहा- स्पर्धा में पीछे नहीं रहेगा मनपा का कोई भी विद्यार्थी
मनपा ने ई-टैबलेट बांटे महापौर ने कहा- स्पर्धा में पीछे नहीं रहेगा मनपा का कोई भी विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में स्कूल बंद हुए। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। मनपा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति खराब है। ऑनलाइन सुविधा के अभाव में विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हैं। मनपा ने उन्हें ई-टैबलेट उपलब्ध किए। ई-टैबलेट हाथ में आने पर नई तकनीक से जुड़कर विद्यार्थियों को ज्ञान की सीमा विस्तारित करने में बल मिलेगा। मनपा का कोई भी विद्यार्थी स्पर्धा में पीछे नहीं रहने का महापौर दयाशंकर तिवारी ने विश्वास व्यक्त कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।
10वीं के विद्यार्थियों को बांटे गए
मनपा के संजय नगर माध्यमिक स्कूल व डॉ. राममनोहर लोहिया माध्यमिक स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को महापौर के हाथों ई-टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मनपा शिक्षा समिति सभापति प्रा. दिलीप दिवे, क्रीड़ा समिति सभापति प्रमोद तभाने, गांधीबाग जोन सभापति श्रद्धा पाठक, शिक्षण समिति सदस्य संगीता गिरहे, नगरसेवक अनिल गेंडरे, चेतना टांका, सरिता कावरे, मनोज चापले, राजेश घोड़पागे, वंदना यंगटवार, शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर, सहायक शिक्षणाधिकारी राजेंद्र सुके, मुख्याध्यापक रवींद्र गावंडे, राजेंद्र पुसेकर, विनय बगले आदि उपस्थित थे।
डेढ़ साल से रहा इंतजार
विद्यार्थियों को ई-टैबलेट देने की योजना डेढ़ साल पूर्व तत्कालीन स्थायी समिति सभापति विजय झलके के कार्यकाल में बनाई गई। पिछले शैक्षणिक सत्र में ई-टैबलेट मिलने की आस में विद्यार्थियों का पूरा शैक्षणिक वर्ष चला गया। चालू शैक्षणिक सत्र का आधा वर्ष निकलने की कगार पर है। विद्यार्थियों को ई-टैबलेट के लिए डेढ़ साल इंतजार करना पड़ा।