मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम सम्पन्न
गुनौर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम सम्पन्न
डिजिटल डेस्क,गुनौर नि.प्र.। जनपद पंचायत गुनौर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत गत दिवस स्थानीय प्रेम प्रतीक पैलेस में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल ७६ जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान विवाह करने वाली कन्याओं को ११ हजार रूपए की राशि के चैक तथा शासन की योजना अनुसार ३८ हजार रूपए की राशि की गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप भेँट की गई। वेद, मंत्रोच्चार के बीच उत्साहपूर्वक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपहार के रूप में जो सामग्री जनपद द्वारा हितग्राहियों को रंगीन टीव्ही, इलैट्रिक प्रेस, स्टील की अलमारी, ०६ फाइबर की कुर्सी, एक फाइबर की टेबिल, लोहे के पलंग, निवार वाला रजाई गद्दा, तकिया, दो चादर, आभूषण पायल, बिछिया, माथा टीका, मंगलसूत्र चांदी की एवं सिलाई मशीन पैरदान वाली, टेबिल पंखा, दीवार घडी, स्टील के ५१ बर्तन, कुकर, वधु के वस्त्र, श्रृंगार का समान आदि शामिल हैं। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत गुनौर अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह, एसडीएम गुनौर कुशल सिंह गौतम एवं नगर परिषद गुनौर सीएमओ अजय अग्निहोत्री, भाजपा के पूर्व विधायक राजेश वर्मा, श्रीकांत त्रिपाठी, भाजपा मंडल अमानगंज अध्यक्ष प्रशांत चतुर्वेदी, महामंत्री रामनारायण दहिया, भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी एवं काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।