एग्जाम में अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न में मराठी के विकल्प
घोर लापरवाही एग्जाम में अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न में मराठी के विकल्प
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा में लगातार नए नए कारनामे सामने आ रहे हैं। बीए की परीक्षा देने वाले अनेक विद्यार्थियों को अनुपस्थित बताने के बाद अब विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न-पत्र में मराठी के विकल्प दे दिए। इसमें भी दो विकल्प एक जैसे दे दिए गए। यह वाकया बीएड के दूसरे सेमेस्टर के गांधीयन फिलॉसॉफी विषय में हुआ। इसमें प्रश्न क्रमांक 39 में प्रश्न अंग्रेजी में था और इसके विकल्प मराठी में थे। ऐसे में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी इस तरह के उटपटांग प्रश्न-पत्र को देख कर चकरा गए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब विवि के प्रश्न-पत्र में इस प्रकार की गलतियां देखने को मिली हैं। इसके पहले भी प्रश्न-पत्रों में कई प्रकार की त्रुटियां देखने को मिली हैं। मामले विवि सीनेट सदस्य एड.मनमोहन वाजपेयी ने विवि प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि पेपर में इस तरह की गलतियां हास्यास्पद तो हैं ही, साथ ही यह परीक्षा विभाग में लापरवाही की ओर भी इशारा करती है। इस मामले में विवि प्रशासन परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले ने हमारे फोन का कोई उत्तर नहीं दिया। एसएमएस पर प्रश्न पूछे जाने पर भी उनका कोई जवाब नहीं आया।