जलसंकट से जूझ रहे जिले अनेक गांव
हैंडपंप उगल रहे मटमैला पानी जलसंकट से जूझ रहे जिले अनेक गांव
डिजिटल डेस्क, धानोरा(गड़चिरोली)। तहसील के नवरगांव ग्राप पंचायत अंतर्गत येरंडी टोली में फिलहाल पानी की भीषण किल्लत हो रही है। इस कारण ग्रामीणों को पानी के लिये दर-दर भटने की नौबत आ गई है। प्रशासन द्वारा इस गांव में पानी उपलब्ध कराने संदर्भ में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए जाने से ग्रामीणों में तीव्र नाराजगी व्याप्त है। यहां बनाए गए हैंडपंप दूषित पानी उगल रहे हैं। बता दंे कि, येरंडी टोला में वर्ष 2015-16 में हैन्डपंप बनाए गए थे लेकिन वर्तमान स्थिति में हैन्डपंप से दूषित जलापूर्ति हो रही है। इस कारण ग्रामीणों काे गांव के समीप स्थित तालाब से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अनेक बार जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। लेकिन प्रशासन ने इस गांव में किसी भी तरह की उपायोजना नहीं की। इस कारण लोगों को काफी दूर तक पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है। हैन्डपंप से दूषित जलापुर्ति होने के कारण लोगों ने हैन्डपंप का पानी उपयोग करना बंद कर दिया है। यहां के लोग तालाब के पानी के सहारे अपनी प्यास बुझा रहे हैं। प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग येरंडी के ग्रामीणों ने की है।
झिंगानुर में पानी के लिए तरस रहे नागरिक
सिरोंचा में पहले से बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहे सिरोंचा तहसील के झिंगानूर के नागरिकों को अब पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। झिंगानूर परिसर की समस्या हल करने के संबंध में नागरिकों ने सिरोंचा में आयोजित आमसभा में विधायक धर्मरावबाबा आत्राम को ज्ञापन सौंपकर की है। ज्ञापन में कहा गया है कि, झिंगानूर यहां वडदेली गांव नजदीक जंगल में तालाब निर्माण कर पानी की समस्या हल करनी चाहिए। मामा तालाब का गहराईकरण किया जाए। रेमशगुडम से झिंगानूर लिप्ट एरिगेशन मंजूर करें। झिंगानूर में बैंक सुविधा निर्माण करें। बिजली सबस्टेशन मंजूर करने आदि मांगों का समावेश है। आमसभा में इस समय पूर्व जिप अध्यक्ष भाग्यश्री आत्राम, ऋतुराज हालगेकर, तहसीलदार जितेंद्र शिकतोडे, बीडीओ विकास घोडे उपस्थित थे। मांगों का ज्ञापन देते समय झिंगानूर के सरपंच नीलिमा मड़ावी, पूर्व सरपंच कारेजी मड़ावी, सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र कुमरी, भारु मड़ावी समेत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।