हावड़ा लाइन पर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान 

हावड़ा लाइन पर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-19 10:58 GMT
हावड़ा लाइन पर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंड के बीच डाउन रेल लाइन पर मशीनों के माध्यम से काम किया जाएगा। यह काम 20 व 21 अक्तूबर को किया जाएगा। ऐसे में इतवारी स्टेशन पर आनेवाली कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी। प्रभावित होनेवाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर को 20 अक्तूबर को इतवारी से 4 घंटे देरी से छोड़ा जाएगा। 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को इतवारी से एक घंटा विलंब से चलाया जाएगा।

19 अक्तूबर को गांधीधाम से छूटनेवाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस को 3.30 घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा। वही यह गाड़ी 20 अक्तूबर को मध्य रेलवे नागपुर मंडल में इतने ही घंटे नियंत्रित की जाएगी। 19 अक्तूबर को अजमेर से छूटनेवाली 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को 3.30 घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी 20 अक्तूबर को नागपुर मंडल में इतने घंटे ही नियत्रित होगी। 20

अक्टूबर को गोंदियां से छूटनेवाली 68712 गोंदियां-डोंगरगढ़ मेमू 4.30 घंटे विलंब से रवाना होगी। 20 अक्तूबर को टाटानगर से छूटनेवाली 68712 गोंदियां-डोगरगढ़ मेंमू 4.30 घंटे विलंब से रवाना होगी। 20 अक्तूबर सो टाटानगर से छूटनेवाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योद्य एक्सप्रेस को नागपुर एवं दुर्ग के बीच 30 मिनट तक रोका जाएगा। 

Similar News