जलगांव दुग्ध संघ चुनाव में मंगेश चव्हाण चार वोटों से जीते , खडसे को झटका
मंदाकिनी खडसे को चटाई धूल जलगांव दुग्ध संघ चुनाव में मंगेश चव्हाण चार वोटों से जीते , खडसे को झटका
डिजिटल डेस्क, जलगांव । जलगांव जिला दुग्ध चुनाव परिणाम की मतगणना जारी है , मतगणना के दौरान चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। चुनाव में मंगेश चव्हाण चार वोटों से जीते हैं। दूध संघ की निवर्तमान अध्यक्ष मंदाकिनी खडसे को मुंह की खानी पड़ी है । चुनाव परिणाम से एकनाथ खडसे को बड़ा झटका लगा है। राज्य में सत्ता के हस्तांतरण के बाद, जिला दुग्ध संघ के लिए एक प्रशासनिक बोर्ड नियुक्त किया गया था। विधायक मंगेश चव्हाण को मुख्य प्रशासक का पद मिला है। इस फैसले के खिलाफ खडसे समूह कोर्ट गया था। वहां निर्णय पर रोक लगा दी गई। हालांकि प्रशासन के लिए उन्हें 32 दिन का वक्त मिला था। इस दौरान उन्होंने दुग्ध संघ में गबन का मामला खोज निकाला और मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद दूध संघ के चुनाव के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वे खडसे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने मुक्ताईनगर सोसाइटी निर्वाचन क्षेत्र से निवर्तमान अध्यक्ष मंदातकिनी खडसे के खिलाफ सीधे आवेदन दिया.
चुनाव प्रचार के दौरान लगाए थे कई आरोप मंगेश चव्हाण ने खुद आरोप लगाया है कि मंदाकिनी खडसे के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था. तो एकनाथ खडसे ने भी इसका जवाब दिया। अभियान के अंतिम चरण में मंगेश चव्हाण और अधिक आक्रामक हो गए। मतदान के दिन उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि मतगणना में खडसे की हार होगी। आज मतगणना में यह बात सच हो गई। आज सुबह हुई मतगणना में मुक्ताईनगर सोसाइटी सीट से विधायक मंगेश चव्हाण ने जीत हासिल की । मंगेश चव्हाण चार वोट से जीते इसे दूध संघ के चुनाव की सबसे बड़ी लड़ाई माना जा रहा था. इन नतीजे से यह स्पष्ट है कि उनकी ख्याति में वृद्धि हुई है।