टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले नागरिकों को बैठने की उचित व्यवस्था करें -कलेक्टर!

टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले नागरिकों को बैठने की उचित व्यवस्था करें -कलेक्टर!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-25 11:52 GMT
टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले नागरिकों को बैठने की उचित व्यवस्था करें -कलेक्टर!

डिजिटल डेस्क | सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से वैक्सीनेशनकार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशनकेन्द्र पर टीकाकरण हेतु आने वाले नागरिकों को बैठने हेतु उचित व्यवस्था करें, ताकि केन्द्र पर भीड़ ना लगे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता रहे। इसी प्रकार सैंपलिंग कार्य निरंतर जारी रहे और जिन्हें जो लक्ष्य दिया गया है, वह पूरा करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कल देर से केन्द्रों पर वैक्सीन पहुॅचने के बाबजूद सभी टीकाकरण केन्द्रों पर शत प्रतिशत वैक्सीनेशनकराने पर समस्त एस.डी.एम., सी.ई.ओ., सी.एम.ओ. और संबंधित कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि कल यानि 26 जून दिन शनिवार को होने वाले वैक्सीनेशनकार्य की संपूर्ण तैयारियांॅ आज ही पूरी कर ली जाये ताकि नियत समय पर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो सकें।

इसके अलावा जिन ग्राम पंचायत/ वार्डो में शत प्रतिशत वैक्सीन कराया गया है वहॉ के संबंधित कर्मचारी / वार्ड क्रायसिस ग्रुप के सदस्यों और अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु प्लान तैयार करने हेतु जिला पंचायत सी.ई.ओ.डॉ.श्री इच्छित गढ़पाले को निर्देश दिये साथ ही जिले में जो इक्का-दुक्का कोरोना पॉजीटिव केश मिले है, उनको बीड़ी अस्पताल या मिलिट्री कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने, पॉजीटिव व्यक्ति फस्ट कान्टेक में आये नागरिकों को ट्रेस कर उनकी जांच करने और कन्टेंनमेंट क्षेत्र भी बनाने के निर्देश दिये।

Tags:    

Similar News