खूब बिक रही महुआ शराब, आटो ले माल लेकर जा रहा आरोपी पकड़ाया

खूब बिक रही महुआ शराब, आटो ले माल लेकर जा रहा आरोपी पकड़ाया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-29 08:11 GMT
खूब बिक रही महुआ शराब, आटो ले माल लेकर जा रहा आरोपी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में महुआ शराब खूब बिकने लगी है। तहसील पुलिस ने नाकाबंदी के समय एक ऑटो का पीछा कर उसे पकड़ा। ऑटो में 5 रबर ट्यूब के अंदर करीब 1 हजार लीटर महुआ शराब मिली। इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई है।   पुलिस ने महुआ शराब और ऑटो सहित करीब 1 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया है। तहसील पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक सोनू ज्ञानेश्वर सेलोकर (28) लालगंज झाड़े चौक सतरंजीपुरा जोन के सामने नागपुर निवासी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 27 जुलाई की रात करीब 10 बजे भिवसनखोरी से महुआ शराब लेकर आते समय की गई।

हर माह शहर में महुआ शराब की 10 कार्रवाई : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में हर माह महुआ शराब की 10 कार्रवाई हो रही है। पिछले दो माह में गिट्टीखदान, पांचपावली, तहसील पुलिस ने करीब 20 महुआ शराब बिक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान महुआ शराब व अन्य सामग्री सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया गया। कुछ दिन पहले ही अजनी पुलिस ने रामटेकेनगर टोली परिसर में अवैध महुआ शराब को लेकर छापेमारी की थी। इस दौरान अवैध महुआ शराब बनाकर बेचने वाले महिला-पुरुषों पर कार्रवाई की थी। इससे पहले गिट्टीखदान पुलिस ने भिवसनखोरी में अवैध महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की थी।

 

Tags:    

Similar News