लाइनमैन पर हमले के खिलाफ महावितरण ने किया प्रदर्शन

200 से ज्यादा कर्मचारी हुए शामिल लाइनमैन पर हमले के खिलाफ महावितरण ने किया प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 06:16 GMT
लाइनमैन पर हमले के खिलाफ महावितरण ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  रविवार को लाइनमैन सुखदेव केराम पर हुए हमले के विरोध में महावितरण कर्मचारियों ने   मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में द्वार सभा लेकर प्रदर्शन किया। कामगार संगठनों की कृति समिति ने फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने, तय समय तक ही काम लेने व बगैर पुलिस बंदोबस्त के वसूली मुहिम नहीं लेने की मांग की। 

मुख्य अभियंता को दिया निवेदन : कृति समिति के शंकर पहाडे, पी. वी. नायडू, एस. जी. मुले ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों पर जारी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त मिलने पर ही वसूली मुहिम चलाई जाए। सभा से 200 से ज्यादा कर्मचारी शामिल हुए। मांगों का निवेदन महावितरण के मुख्य अभियंता दिलीप दोड़के को दिया गया, जिस पर उन्होंने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। 

हमलावर एक दिन की रिमांड पर
अदालत ने महावितरण के लाइनमैन सुखदेव केराम के तीन हमलावरों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। याद रहे रविवार को पांच हजार के बकाया बिल की वसूली के लिए गए लाइनमैन सुखदेव केराम के सिर पर लोहे के रॉड से हमला किया गया था। सोनेगांव पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी क्रिष्णा वाट व उसके बेटे अनिरुद्ध व इशांत को गिरफ्तार किया था। 
 


 

Tags:    

Similar News