वाशिम जिला परिषद पर महाविकास आघाड़ी का फिर से निर्विरोध कब्ज़ा !

परिणाम वाशिम जिला परिषद पर महाविकास आघाड़ी का फिर से निर्विरोध कब्ज़ा !

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-15 11:55 GMT
वाशिम जिला परिषद पर महाविकास आघाड़ी का फिर से निर्विरोध कब्ज़ा !

डिजिटल डेस्क,  वाशिम । महाराष्ट्र में भले ही महाविकास आघाडी सरकार अपनी सत्ता बचाने में असफल रही हो, लेकिन वाशिम जिला परिषद पर उसने अपनी पकड़ मज़बूत बनाएं रखते हुए एक मर्तबा फिर मिनी मंत्रालय पर निर्विरोध कब्ज़ा बरकरार रखने में सफलता हासिल की है ।  अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में निर्विरोध रुप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चंद्रकांत सुभाषराव ठाकरे अध्यक्ष तो कांग्रेस के चक्रधर राजाराम गोटे उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए । जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का ढ़ाई वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने से शुक्रवार को जिप सभागृह में पीठासीन अधिकारी वाशिम के उप विभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत की देखरेख में इन दोनों पदों के चुनाव को लेकर जिला परिषद की एक विशेष सभा सम्पन्न हुई ।

पर्चे दाखिल करने की समयावधि में अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चंद्रकांत ठाकरे तथा उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी के चक्रधर गोटे ने अपने-अपने नाम के पर्चे पीठासीन अधिकारी को पेश किए । 52 सदस्यीय वाशिम जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 14, कांग्रेस 11, शिवसेना 06, भाजपा 07, वंचित 06, जनविकास आघाड़ी 05, अपक्ष 02, स्वाभिमानी 01 ऐसी संख्याबल है । इस प्रकार संख्याबल के हिसाब से महा विकास आघाड़ी (राष्ट्रवादी + कांग्रेस + शिवसेना) के 52 सदस्यीय जिप में कुल 31 सदस्यों के साथ पूर्ण बहुमत है । लेकिन दो अपक्ष तथा स्वाभिमान के एक सदस्य के भी मविआ को समर्थन देने से यह आंकडा 34 पर पहंुच गया । जबकि भाजपा, वंचित व जनविकास आघाड़ी इन तीनों को मिलाकर कुल 18 सदस्य ही थे । इन सब बातों को देखते हुए विरोधियों ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा । निर्धारित समयावधि में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही पर्चा दाखिल होने से पीठासीन अधिकारी ने जिप अध्यक्ष पद पर चंद्रकांत ठाकरे तो उपाध्यक्ष पद के लिए चक्रधर गोटे के अविरोध निर्वाचित होने की घोषणा की । इस विशेष सभा में पीठासीन अधिकारी वाशिम के उप विभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत के साथही राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, जिला परिषद के अधिकार-कर्मचारी व सभी सदस्य उपस्थित थे । आज हुए जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चंद्रकांत ठाकरे जिप के पहले ढ़ाई साल के कार्यकाल में भी अध्यक्ष थे जबकि उपाध्यक्ष बने कांग्रेस के चक्रधर गोटे शिक्षा व स्वस्थ सभापति थे । नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दोनों ही पदाधिकारी जिला परिषद के पिछले दो-तीन कार्यकाल से सदस्य चुनकर आ रहे है और महत्वपूर्ण जवाबदारी संभाल चुके है । इस कारण दोनों को जिप के कार्य का अच्छा अनुभव है । इस कारण उनके कार्यकाल में जिला परिषद के माध्यम से जिले के ग्रामीण परिसरों का सर्वांगीण विकास होने की उम्मीद सभी ने जताई है ।
 

Tags:    

Similar News