मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नए ऐलान से मुश्किल में घिर सकती है महाराष्ट्र सरकार!
विवादित बयान मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नए ऐलान से मुश्किल में घिर सकती है महाराष्ट्र सरकार!
- लाऊडस्पीकरों पर सियासत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अपने बयानों को लेकर विवादों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने 2 अप्रैल को महाराष्ट्र में गुडी पाडवा के मौके पर मुंबई के शिवाजी मैदान में दिए अपने भाषण में महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि वे मस्जिदों पर लगे तेज लाऊडस्पीकरों को लेकर जल्द से जल्द कोई फैसला लें, वरना मनसे के कार्यकर्ता जल्द ही मस्जिदों के बाहर स्पीकर लगा कर उससे भी तेज आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ना शुरु कर देंगे। राज ठाकरे का यह बयान महाराष्ट्र में सियासी भूचाल ले आया है।
आलोचक ठाकरे के इस बयान को राज्य के धार्मिक सौहार्द्र और भाईचारे के लिए घातक बता रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि राज ठाकरे का यह कोई पहला बयान नहीं है, जिसने विवाद खड़ा किया है। इससे पहले भी राज ने कई बयान दिए, जिसने सियासी गलियारों में खूब शोर मचाया। आखिरकार अब ये सवाल उठने लगा है कि राज ठाकरे सरकार से क्या चाहते है? उनका राजनीतिक वजूद क्या है? उनके इस बयान को कितना महत्व देना चाहिए? उनके इस बयान का किया मतलब है? इस पर विश्लेषण कर रहे हैं दैनिक भास्कर नागपुर के शहर संपादक सुनील हजारी...