शिक्षकेतर कर्मियों का पुणे में महामोर्चा 13 को

वर्धा शिक्षकेतर कर्मियों का पुणे में महामोर्चा 13 को

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-04 09:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आर्वी (वर्धा)। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शाला शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठनो के महामंडल द्वारा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की पदभर्ती करने की मुख्य मांग को लेकर पुणे के शिक्षा आयुक्तालय कार्यालय के सामने 13 फरवरी को राज्यभर के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का महामोर्चा निकाला जाएगा। इस मोर्चे में जिले के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहभागी होने का आह्वान वर्धा जिले के जिलाध्यक्ष अनिल वैद्य व जिला कार्यवाहक विजय जहकर ने किया है। राज्य के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अनुकंपा तत्व पर नियुक्तियों को तत्काल मान्यता दी जाए, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन श्रेणी के त्रुटी तत्काल दूर किए जाए, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बिना अनुदानित पर से अनुदानित पद पर तबादले की मान्यता मिले, एेसे विविध मांगे गत अनेक वर्षों से लंबित है।  इन मांगो के लिए महामंडल के अध्यक्ष अनील माने व सहकार्यवाह शिवाजी खांडेकर के नेतृत्व में पुणे में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का महामोर्चा निकाला जाएगा। 

Tags:    

Similar News