सिवनी में स्थापित हुआ महाकोशल का पहला पावर ट्रांसफार्मर
सिवनी सिवनी में स्थापित हुआ महाकोशल का पहला पावर ट्रांसफार्मर
डिजिटल डेस्क , सिवनी सिवनी प्रदेश का ऐसा चौथा जिला बन गया है, जहां 200 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। नरेला स्थित सब स्टेशन में लगभग 13 करोड़ की लागत से स्थापित इस पावर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत कर लिया गया है, जिससे जिले की ट्रांसमिशन कैपेसिटी (पारेषण क्षमता) में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा स्थापित कराया गया यह पावर ट्रांसफार्मर महाकोशल क्षेत्र का पहला बताया जा रहा है। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सिवनी के अधीक्षण अभियंता परीक्षण एवं संचार पीसी निगम ने बताया कि विशेष डिजाइन से निर्मित करवाए गए इस 200 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को विगत दिवस नरेला सिवनी स्थित 220/132 केव्ही सबस्टेशन में ऊर्जीकृत किया गया। इससे पारेषण क्षमता के साथ ही सिवनी के ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इसका किसानों को इस रबी सीजन में भी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अधिक क्षमता के साथ-साथ यह ट्रांसफार्मर प्रचलित 160 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के सेटअप में भी स्थापित हो जाता है, जिससे कम जगह में अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर को स्थापित किया जा सकता है।
200 एमव्हीए क्षमता बढ़ी
मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सिवनी में पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किए जाते ही जिले की ट्रांसफारमेशन क्षमता में 200 एमव्हीए की बढ़ोत्तरी हो गई है। अधीक्षण अभियंता परीक्षण एवं संचार ने बताया कि इससे पूर्व सिवनी की स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता 320 एमव्हीए थी, जो अब बढ़कर 520 एमव्हीए हो गई है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से जिले के लखनादौन, धूमा, घंसौर, आदेगांव, छपारा, बरघाट आदि क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को उचित वोल्टेज की गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
जिले में हैं 4 अति उच्चदाब सब स्टेशन
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सिवनी जिले में 4 अति उच्च दाब सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत ट्रांसमिशन करती है। इन सब स्टेशनों में सिवनी स्थित 220 केव्ही क्षमता का 01 व 132 केव्ही क्षमता के एक सब स्टेशन सहित लखनादौन व घंसौर स्थित 132 केव्ही क्षमता के एक-एक सब स्टेशन शामिल हैं।