रेत पर माफिया राज, लूट लिए घाट, सरकारी चार्ज से सरेआम दोगुनी वसूली 

बीड रेत पर माफिया राज, लूट लिए घाट, सरकारी चार्ज से सरेआम दोगुनी वसूली 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-13 06:49 GMT
रेत पर माफिया राज, लूट लिए घाट, सरकारी चार्ज से सरेआम दोगुनी वसूली 

डिजिटल डेस्क, बीड । जिले के माजलगांव तहसील के मजरथ क्रमांक 1  परिसर के नदी तट से दिन रात रेत उत्खनन किए जाने से सरकार की तिजोरी को चूना लग रहा है।  बता दें कि इस घाट की शासकीय नीलामी 1 करोड़ 98 लाख 96 हजार रुपए में हुई  लेकिन 15 से 20 दिन में  यहां से रेत उत्खनन दिन रात शुरू है। प्रशासन के नियम के तहत  सुबह 6 बजे से रात छह बजे तक ही  वाहनो में रेत भरा जा सकता  है किंतु मजरथ रेत घाट  शुरू हुआ तब से   जेसीबी से दिन रात  रेत का उत्खनन कर  नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है ।रोजाना 50 से 80 वाहन रेत से लोड कर  माफिया सरकारी चार्ज से दोगुनी वसूली कर रहे हैं । यहां  क्षमता से अधिक रेत जेसीबी  के सहारे भारी वाहनों में लोड कर ले जाया जा रहा है। ओवरलोड रेत परिवहन से मजरथ- माजलगांव मार्ग की सड़क खराब हो रही है।  तहसील के दो आईपीएस अधिकारी हैं बावजूद इसके दिनदहाड़े नियमो की धज्जिया उड़ती नजर आ रही है । ग्रामीणों ने इस ओर ध्यान देकरल सख्त कारवाई की मांग की है ।
 
प्रशासन उदासीन, इसलिए माफिया सक्रिय
 
प्रशासन यदि चाहे, तो एक दिन में यह रेत तस्करी का खेल बंद हो सकता है, लेकिन इच्छाशक्ति का अभाव और इस व्यवसाय से उन्हें भी होने वाली आमदनी ने इस व्यवसाय को मौन स्वीकृति दे रखी है, ऐसी ग्रामीणों में चर्चा है।

Tags:    

Similar News