गोदावरी नदी की  धार रोककर माफिया ने बनाया रास्ता,प्रशासन सुस्त 

बीड गोदावरी नदी की  धार रोककर माफिया ने बनाया रास्ता,प्रशासन सुस्त 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-25 08:40 GMT
गोदावरी नदी की  धार रोककर माफिया ने बनाया रास्ता,प्रशासन सुस्त 

डिजिटल डेस्क, बीड । जालना जिले का गुंज रेत घाट शुरू हुआ तबसे  रेत माफियाओं ने सरकार की नाक के नीचे ही इस पर कब्जा जमा लिया है। माजलगांव तहसील अंतर्गत कालेगांव थडी परिसर के गोदावरी नदी तट पर मिट्‌टी  डालकर नदी की धारा को करीब-करीब बंद कर दिया गया.। नदी के बीचों-बीच अवैध रास्ता बनाया गया ताकि माफिया के बालू और मौरंग (मोटी रेत) से लदे वाहन माजलगांव तहसील से  शहर के बाहर जा सकें। इसके चलते नदी तट में बनाये गये अवैध मार्ग  से  दिन रात 80 से 100 रेत वाहन जाने से कालेगांव थडी ,हिवरा सहित विभिन्न गांवों की सड़क खराब होने का खतरा बढ़ गया है  ।देर रात में रेत के वाहन इस मार्ग  से जाने से वाहन की आवाज से  ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । माजलगांव तहसील से उपविभागीय अधिकारी नीलम बाफना ,तहसीलदार वर्षा मनाले , आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत , आईपीएस अधिकारी रश्मिता राव इन चार दिग्गज अधिकारियों से तुरंत गोदावरी नदी पात्र में  नदी की धारा बंद कर अवैध रास्ता बनाने वाले माफियाओं पर कार्रवाई कर अवैध रास्ता  बंद करने की मांग ग्रामीणों ने की ।
 
अवैध मार्ग बंद कर दिया जाएगा 

 
हमें इसकी जानकारी है इससे पहले भी हमने दो -तीन बार गोदावरी नदी पात्र में बनाया गया अवैध मार्ग बंद किया था   इस बारे में जानकारी लेकर फिर से अवैध मार्ग बंद कर दिया जाएगा। -----वर्षा मनाले (तहसलीदार माजलगांव तहसील )

Tags:    

Similar News