MP : वोटिंग के दौरान बदली गईं 1545 EVM, कमलनाथ ने किया गड़बड़ी की ओर इशारा
MP : वोटिंग के दौरान बदली गईं 1545 EVM, कमलनाथ ने किया गड़बड़ी की ओर इशारा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ हालांकि बड़ी संख्या में EVM मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली। चुनाव आयोग के अनुसार करीब 1545 मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिन्हें बाद में बदल दिया गया।
मशीनों में खराबी की शिकायतें सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को सचेत रहने के लिए कहा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन विधानसभा क्षेत्रों की मशीनों में ही गड़बड़ी सामने आ रही है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो मशीन खराब होती है और उसके स्थान पर जिस मशीन को बदला जा रहा है, दोनों ही मशीनों के नंबर नोट कर लें। नई मशीन आने पर पहले 50 से 100 वोट डालकर उसे चेक कर लें। बता दें कि प्रदेश की परसवाड़ा, लांजी और बैहर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
कमलनाथ ने किया ट्वीट
प्रदेश भर से बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन ख़राब व बंद की जानकारी सामने आ रही है...
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 28, 2018
इससे मतदान प्रभावित हो रहा है....मतदान केंद्रो पर लम्बी लाइनें लग गयी है...इतनी बड़ी गड़बड़ी केसे ?
चुनाव आयोग अविलंब इस पर निर्णय ले...तत्काल बंद मशीनो को बदले...
दिग्विजय ने दी चेतावनी
कई ऐंसे मत दान केंद्रों पर जो कॉंग्रेस के पक्ष के हैं ईवीएम ख़राब होने के समाचार आ रहे हैं। कॉंग्रेस के पोलिंग एजेन्ट्स को दो बातों का ध्यान रखना चाहिये।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 28, 2018
१- जो मशीन ख़राब होती है और जो उसके स्थान पर बदली जाती है उनके नम्बर ज़रूर नोट कर लें
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 28, 2018
२- जो नयी मशीन आती है उसे वोटिंग चालू करने के पूर्व ५०-१०० वोट डाल कर चेक ज़रूर करें।