पशुओं के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर बेच दिए कसाई को

भंडारा पशुओं के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर बेच दिए कसाई को

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-06 10:17 GMT
पशुओं के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर बेच दिए कसाई को

डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा) । पवनी तहसील के सिरसाला ग्राम के बलीराम गौमाता सेवाभावी संस्था के बाद अब लाखनी तहसील में भी पशुओं के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर उन्हें कसाई को बेचने के मामले का पर्दाफाश हुआ है। बलीराम गौमाता सेवाभावी गौशाला की तरह ही बाम्हणी की मां गौशाला के संचालक पशु वैद्यकीय अधिकारी से मिलीभगत कर मृत्यु के फर्जी प्रणामपत्र बनाकर जानवरों को कसाइयों को बेच देते थे। इस प्रकरण में लाखनी पुलिस ने जांच के पश्चात गौशाला से जुड़े 13 संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।  सालेकसा पुलिस ने अपराध क्रमांक 179 / 2022 में जानवरों का अवैध यातायात कर रहे वाहन चालक पर कार्रवाई कर जानवरों को छुड़ाकर उन्हें ब्राम्हणी के गौशाला में रखा था।

अवैध तरीके से कत्तलखाने ले जाने वाले 285 गोवंश को जब्त कर पुलिस ने देखभाल करने के लिए ब्राम्हणी  की मां गौशाला के सुपूर्द किया था। लेकिन संचालक मंडल ने सांठगाठ कर जब्त जानवरों में से 175 जानवरों को मृत दिखाकर 169 जानवर मृत होने का फर्जी पंचनामा तैयार कर उस पर गवाहों के हस्ताक्षर लिए।  इसी तरह संस्था के दस्तावेजों के अनुसार 33 जानवरों को गारंटी पत्र लिखकर ग्रामीणों को दिए जाने का रिकार्ड बनाकर स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए जानवरों को ठिकाने लगाया गया। बोगस पंचनामा, फर्जी गारंटी पत्र तैयार कर 13 लाख 65 हजार रुपयों का गौवंश न्यायालय की अनुमति के बिना ही बेचा गया। इस प्रकरण  में परिवीक्षाधिन पुलिस उपनिरीक्षक धनराज सेलोकर व्दारा जांच की गई। जांच के दौरान मवेशी परस्पर बिक्री कर शासन को गुमराह करने की बात सामने आयी है। 
 

Tags:    

Similar News