"प्री वेडिंग शूट' के नाम पर लूट, 2.50 लाख का माल उड़ाया
रामटेक ले जाने के बहाने बुलाया "प्री वेडिंग शूट' के नाम पर लूट, 2.50 लाख का माल उड़ाया
डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक वीडियोग्राफर को प्री वेडिंग शूट के नाम पर वाठोड़ा इलाके में कार चालक ने रामटेक ले जाने के बहाने बुलाया। वीडियोग्राफर की कैमरा किट को कार की डिक्की में रखवाया और मौका पाकर उसकी कैमरा कीट सहित करीब 2.50 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गया। वीडियोग्राफर राजेश श्रीवास नागपुर निवासी ने घटना की शिकायत वाठोड़ा थाने में दर्ज कराई। वाठोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश श्रीवास वीडियोग्राफर है। मंगलवार को सुबह 8 बजे उसे धरमपेठ से एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि उसे रामटेक में प्रीवेडिंग शूट करानी है। वहां पर सगाई का कार्यक्रम है। उसने कार से रामटेक जाने की बात की। उस समय उसने राजेश को सिम्बासिस के पास वाठोड़ा में मिलने बुलाया। राजेश अपने मित्र गणेश चिंचुरकर के साथ सिम्बासिस के पास बुधवार दोपहर करीब 12.20 बजे पहुंचा। इस दौरान वहां पर एक कार (एमएच 32, राजेश को पूरा नंबर पता नहीं) आई। राजेश को कार चालक ने अपना नाम मयूर ठाकरे बताया। उसने राजेश को आउटर रिंग से तरोड़ी होते हुए रामटेक जाने की बात की। कार चालक ने राजेश को कैमरा किट कार की डिक्की में रखने के लिए कहा।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस, खोजबीन में जुटी
एक किलोमीटर बाद रोकी कार : कार चालक का कहना था कि आगे दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य दो लोग और कार में सवार होंगे। इससे बैठने में परेशानी होगी। कार की डिक्की में कैमरा किट रखने के बाद राजेश आगे की सीट पर बैठ गया। करीब 1 किलोमीटर जाने के बाद कार चालक ने डिक्की से आवाज आने की बात की। उसने राजेश को कार की डिक्की खुली तो नहीं यह बात करते हुए उसे पीछे जाकर देखने के लिए कहा। राजेश कार से नीचे उतरकर डिक्की देखने गया। इस दौरान मौका पाकर कार चालक उसकी कैमरा किट लेकर फरार हो गया। घटना के बाद राजेश ने वाठोड़ा थाने में पहंुचकर शिकायत की।
मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश
राजेश ने मोबाइल से कार की तस्वीर लेने की कोशिश तब तक वह काफी दूर जा चुका था, लेकिन राजेश उसकी कार का वीडियो बनाने में कामयाब हो गया। हालांकि कार की नंबर प्लेट पूरी तरह से स्पष्ट नहीं दिख रही है। राजेश को कार का पूरा नंबर भी नहीं पता है। राजेश को जिस नंबर से फोन आया था। घटना के बाद जब उस नंबर पर फोन किया, तो वह नंबर भी बंद था।