31 जनवरी तक बढ़ा लॉकडाउन , जारी रहेंगी पहले से दी गई रियायतें 

31 जनवरी तक बढ़ा लॉकडाउन , जारी रहेंगी पहले से दी गई रियायतें 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-30 14:28 GMT
31 जनवरी तक बढ़ा लॉकडाउन , जारी रहेंगी पहले से दी गई रियायतें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में लगा लॉकडाउन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बुधवार को राज्य सरकार ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया जिसके मुताबिक मौजूदा समय में संक्रमण रोकने के लिए जारी विभिन्न दिशानिर्देशों का अगले महीने भी लोगों को पालन करना होगा। पहले से दी गई सभी छूट जारी रहेगी।  डिजास्टर मैनेजमेंट कानून के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए राज्य सरकार ने ‘मिशन बिगन अगेन’ को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौजूदा नियमों का पालन आगे भी जारी रखें। मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों के जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने जिस तरह मौजूदा पाबंदियां जारी रखने का ऐलान किया है उससे यह उम्मीद धूमिल पड़ती दिखाई दे रही है। मुंबई के शिक्षा संस्थान पहले ही 15 जनवरी तक बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वह कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों से संतुष्ट है लेकिन संक्रमण आगे  भी न फैले इसलिए मौजूदा प्रतिबंध अभी जारी रखने का फैसला किया गया है। 

Tags:    

Similar News