पांच दिन से महादवाड़ी ग्रापं कार्यालय में लटक रहा ताला
चंद्रपुर पांच दिन से महादवाड़ी ग्रापं कार्यालय में लटक रहा ताला
डिजिटल डेस्क, नेरी(चंद्रपुर)। चिमूर तहसील के नेरी समीप महादवाड़ी ग्राम पंचायत पर पिछले पांच दिनों से ताला लटक रहा है। यहां पर सरपंच अौर भीम आर्मी संविधान रक्षकदल के अध्यक्ष के बीच विवाद चल रहा है, जिससे भीम आर्मी के अध्यक्ष ने ग्रापं कार्यालय को ताला जड़ दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस जब ताला खोलने की कार्रवाई करने लगी तो सरपंच ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि जिसने ताला लगाया है वही खोलेगा। इस कारण मामला और बढ़ने लगा है।
बता दें कि आए दिन यहां की ग्राम पंचायत विविध कारणों से चर्चा में रहती है। महादवाड़ी ग्राम पंचायत में कार्यरत चपरासी सिद्धार्थ रामटेके को सरकारी दस्तावेज व आर्थिक धांधली करने के लिए काम से हटा दिया गया। इसी के साथ जगह का विवाद था। इन मुद्दों को लेकर भीम आर्मी संगठन के जगदीश मेश्राम व अन्य तीन लोगों ने महादवाड़ी गांव में आकर सरपंच को फोन कर चपरासी सिद्धार्थ रामटेके व गोपीचंद गोंगले की जांच के लिए जिलाधिकारी व उपविभागीय अधिकारी से अनुमति लेकर जांच करने आने की सूचना दी। इसके बाद सरपंच भोजराज कामडी ने जगदीश मेश्राम को पत्र देने के लिए कहा और इसके बाद ही हम सूचना देंगे, इसकी जांच जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी अंतर्गत चलने की बात कही। लेकिन इसके बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष ने कार्यालय को ताला लगा दिया।
सरपंच ने यह जानकारी ग्राम पंचायत उप सरपंच व सदस्य को देकर चिमूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। चिमूर पुलिस ने जगदीश मेश्राम व अन्य तीन लोगों के खिलाफ धारा 341, 507, 34 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर ताला तोड़ने को कहा। लेकिन सरपंच ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जिन्होंने ताला लगाया है, उन्हीं को ताला खोलने को कहे। अब जगदीश मेश्राम व उनके साथियों पर कार्रवाई कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग ग्राम पंचायत सरपंच सहित सदस्य व गांव के नागरिकों ने की हे।