जबलपुर से रायपुर ट्रेन द्वारा की जा रही शराब तस्करी, जीआरपी बिलासपुर ने शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा

रायपुर जबलपुर से रायपुर ट्रेन द्वारा की जा रही शराब तस्करी, जीआरपी बिलासपुर ने शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-08 09:53 GMT
जबलपुर से रायपुर ट्रेन द्वारा की जा रही शराब तस्करी, जीआरपी बिलासपुर ने शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा


डिजिटल डेस्क , रायपुर।  मध्यप्रदेश के जबलपुर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रेन द्वारा शराब की तस्करी किए जाने का खुलासा हुआ है। सोमवार सुबह जीआरपी बिलासपुर ने  अमरकंटक एक्सप्रेस में जांच के दौरान दो युवकों को अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए जबलपुर निवासी खेमचंद चौधरी तथा सुरेश अहिरवार अमरकंटक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैग में शराब भर कर ले जा रहे थे। एसआई भूपेश राठौर के अनुसार, अमरकंटक एक्सप्रेस के सुबह बिलासपुर पहुंचने पर जीआरपी के जवान जब ट्रेन के कोचों में रूटीन जांच करने चढ़े तो उन्हें जनरल बोगी में 2 युवक  संदिग्ध हाव-भाव के साथ मिले। दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर 10-10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। पूछताछ में पता चला कि पकड़ाए युवक खेमचंद चौधरी (42) पिता रामाधार तथा सुरेश अहिरवार (25) पिता मुन्नी लाल जबलपुर के बाबाटोला सिंधी केम्प में रहते हैं। दोनों शराब लेकर रायपुर में खपाने के लिए जा रहे थे।

Tags:    

Similar News