भाजपा की सरकार बनी तो शराबबंदी नहीं होगी, सांसद सरोज पांडे बोलीं- हमने कभी नहीं कहा शराब बंद करेंगे

छत्तीसगढ़ सियासत भाजपा की सरकार बनी तो शराबबंदी नहीं होगी, सांसद सरोज पांडे बोलीं- हमने कभी नहीं कहा शराब बंद करेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-26 14:39 GMT
भाजपा की सरकार बनी तो शराबबंदी नहीं होगी, सांसद सरोज पांडे बोलीं- हमने कभी नहीं कहा शराब बंद करेंगे

डिजिटल डेस्क, रायपुर। भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के ताजा बयान ने शराब को लेकर सूबे में चल रही सियासत को गरमा दिया है। दुर्ग में पत्रकारों से बातचीत में सांसद सरोज ने कहा ‘अगर भाजपा दोबारा से सत्ता में आती है तो शराबबंदी नहीं करेगी। ऐसा कोई वादा भाजपा का नहीं है। मगर कांग्रेस ने ये वादा करके जनता के साथ विश्वासघात किया है।’ भाजपा सांसद के इस बयान के बाद यह माना जाने लगा है कि 2023 में भाजपा अगर प्रदेश में सत्ता में आती है तो शराबबंदी नहीं करेगी। इधर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा, भाजपा तो प्रदेश में शराब के धंधे में संलिप्त रही। शराब का सरकारीकरण किया। एमपी में तो महिलाओं के लिए भाजपा शराब दुकानें खोल रही है। आंध्र प्रदेश में कम कीमतों पर शराब बेच रही है। सरोज पांडे ने भाजपा की मानसिकता को स्पष्ट किया है। भाजपा शराब की पक्षधर है।

Tags:    

Similar News