टैक्टर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या करने वालों को आजीवन कारावास  

तिहरा हत्याकांड टैक्टर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या करने वालों को आजीवन कारावास  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-03 12:30 GMT
टैक्टर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या करने वालों को आजीवन कारावास  

डिजिटल डेस्क, बीड। खेती के  विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला कर टैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।  महाराष्ट्र के बीड में अंबाजोगाई जिला सत्र अदालत के न्यायधीश वी. के. पांडे ने सजा सुनाई । गौरतलब है कि बीड में केज तहसील अंतर्गत मांगवडगांव में खेती के विवाद में बाबू शंकर पवार के साथ  2006 मे मारपीट की घटना हुई तब से आरोपी के साथ वाद विवाद बढ़ता गया ।13 मई 2020 को बाबू शंकर पवार अपने परिजनों के साथ घर का पूरा सामन टैक्टर में खेत में रहने चले गये ।

इस दौरान आरोपी सचिन मोहन लिंबालकर ,हनुमत उर्फ पिंटु निंबालकर ,बालासाहब बाबूराव निंबालकर ,राजाभाऊ हरिचंद् निंबालकर ,जयराम तुकाराम निंबालकर से विवाद कर बाबू शंकर पवार ,संजय बाबू पवार , प्रकाश बाबू पवार पर ट्रैक्टर चला दिया जिससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । घटना में  दादली प्रकाश पवार ,धनराज पवार समेत कुछ लोग घायल भी हुए । धनराज पवार की शिकायत पर  मामला दर्ज कराया गया । उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुरेश धस ने जांच कर आरोपी के खिलाफ दोषापत्र दाखिल किये । गवाहों व सबूतों के अधार पर अंबाजोगाई जिला सत्र अदालत के न्यायधीश वी .के .मांडे ने आरोपी  सचिन मोहन लिंबालकर ,हनुमत उर्फ पिंटु निंबालकर ,बालासाहब बाबूराव निंबालकर ,राजाभाऊ हरिचंद् निंबालकर ,जयराम तुकाराम निंबालकर को अजीवन कारावास की सजा सुनाई ।

Tags:    

Similar News