नियमबाह्य शराब दुकान और बीयर शॉपी के लाइसेंस होंगे रद्द

चंद्रपुर नियमबाह्य शराब दुकान और बीयर शॉपी के लाइसेंस होंगे रद्द

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 12:04 GMT
नियमबाह्य शराब दुकान और बीयर शॉपी के लाइसेंस होंगे रद्द

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  जिले की शराबबंदी उठने के बाद जगह-जगह खुलने वाले व स्थानांतरित होने वाली शराब की दुकान, बीयर शॉपियों को लेकर नागरिकों की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में नियमबाह्य शराब की दुकान, बीयर शॉपी के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश राज्य उत्पादन शुल्क व जिला प्रशासन को दिए गए हैं, यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित पत्र-परिषद में राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी। उन्होंने बताया कि, चंद्रपुर में 35 बीयर शॉपियां है।  पालकमंत्री ने कहा कि, जिले को अपेक्षा से अधिक 1.47 लाख मीट्रिक टन खाद मिलेगा। जिसमें से 40 प्रतिशत खाद आया है। जिले में खाद व बीजों की कमी नहीं होगी। तंबाकू आदि कारणों से बढ़ते कैन्सर मरीजों की संख्या को देखते हुए घर-घर में स्क्रीनिंग करने का निर्णय लेने की जानकारी दी। बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक िनयोजन कर यंत्रणा को सूचना दी है। मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने के लिए गांव-खेत में वन्यजीव न आएं, इसके लिए सोलार बाड़ व सोलार लाइट लगाया जाएगा। ब्रम्हपुरी वनविभाग को 15 करोड़ और चंद्रपुर के दो विभागों के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर करने की जानकारी दी। जंगल जाने वाले ग्रामीणों को मुखौटे व इलेक्ट्रिक स्टिक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि, मिट्टी जांच के लिए तहसील स्तर पर प्रयोगशाला खोली जाएगी।  जिसमें किसान अपनी खेत की मिट्टी के गुण-दोष जांच कर सकेंगे।

बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, सड़क पर कोई वाहन खड़ा रखता है तो उन पर सख्त कार्रवाई करने की सूचना पुलिस, आरटीओ को दी गई है। ट्रान्सपोर्टरों को अपने वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। खराब व दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर खड़ा न रखते हुए सड़क किनारे रखना चाहिए। पिछले माह इसी कारण लकड़े से भरा ट्रक व टैंकर में हादसा हुआ था। उन्होंने बताया कि, जिले के 3 शहरों में सीसीटीवी कैमेरे लगाने का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। इन सीसीटीवी कैमरे को सिग्नल से जोड़ा जाएगा। इससे दुर्घटना रोकने आदि कार्य में मदद होगी। शालाओं में आए दिन छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले को देखते हुए बताया कि, इसे रोकने के लिए प्रत्येक शाला के दर्शनी हिस्से में एक नंबर रखा जाएगा। अगर ऐसा कुछ हो रहा है कि, संबंधित अपनी शिकायत वहां कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि, 350 शालाओं को प्रथम चरण में वॉल कांपाउंड बनाया। दूसरे चरण में और 350 शालाओं का काम हाथ में लिया जाएगा। 300 शालाओं को डिजिटल करने का निर्णय लेने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, सिंगापुर की तर्ज पर टाइगर सफारी शुरू होगी। करीब 230 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। ताड़ोबा के गेट के विकास कार्यों के लिए निधि देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, जिला परिषद की नई इमारत के लिए नक्शे व डिजाइन मंगाई गई है। जैसे प्रस्तावित जिलाधिकारी कार्यालय की बिल्डिंग में सभी विभाग होंगे, वैसे ही जिला परिषद की नई इमारत में पूर्ण विभाग होंगे। उन्होंने दावा किया कि, अगले ढाई साल में विकास कार्य करके दिखाएंगे। 
 

Tags:    

Similar News