आपराधिक छवि वाले ऑटो चालकों का रद्द होगा लाइसेंस
शामत आपराधिक छवि वाले ऑटो चालकों का रद्द होगा लाइसेंस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में नाबालिग लड़कियों के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इनमें कुछ मामले ऐसे भी सामने आए, जिसमें ऑटो चालकों का समावेश है। हाल ही में नागपुर में एक नाबालिग युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में ऑटो रिक्शा शामिल था। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस घटना के बाद ऑटो चालकों के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने का आदेश दिया। शहर में करीब 17 हजार ऑटो चलते हैं। शहर यातायात पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड के मार्गदर्शन में शहर में पिछले 10 िदन में 4 हजार से अधिक ऑटो चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई की गई, जो बेधड़क चला रहे थे। इनमें से किसी के पास लाइसेंस तक नहीं था, तो कुछ लोगों के पास ऑटो के दस्तावेज भी नहीं थे।
शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ पुलिस विभाग को कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते यातायात पुलिस विभाग ने 15 सितंबर से ऑटो चालकों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया। इसमें आपराधिक छवि वाले ऑटो चालकों के नामों की सूची तैयार की गई है। इस सूची को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को भेजी गई है। सूची में शामिल ऑटो चालकों के लाइसेंस को रद्द किया जाएगा। 15 सितंबर से 25 सितंबर के दरमियान शहर के 10 यातायात जोन में पुलिस ने 4 हजार से अधिक ऑटो चालकों पर कार्रवाई कर उनसे चालान वसूल किया है। यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा 515 ऑटो रिक्शा जब्त किया गया। यातायात में बाधा डालने वाले 96 ऑटो चालकों पर धारा 283 के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गई है।