एलआईसी अभिकर्ताओं ने शुरू किया असहयोग आंदोलन

आक्रोश एलआईसी अभिकर्ताओं ने शुरू किया असहयोग आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-02 08:42 GMT
एलआईसी अभिकर्ताओं ने शुरू किया असहयोग आंदोलन

डिजिटल डेस्क, भामरागढ़ (गड़चिरोली)।  अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को मनवाने के लिए गड़चिरोली जिले के भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने असहयोग आंदोलन शुरू किया है। अभिकर्ता एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलन के पहले दिन एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर आंदोलन शुरू किया।

 बीमाधारकों का बोनस बढ़ाना, ऋण और अन्य वित्तीय लेनदेन पर ब्याज दर कम करना, आंतरिक और बाहरी ग्राहकों के लिए कुशल सेवाएं शुरू करना, अभिकर्ताओं के लिए 20 लाख तक की ग्रैज्यूटी बढ़ाना, 2013 और 2016 की आईआरडीएआई की राजपत्र अधिसूचनाओं के अनुसार आयोग का पुनर्गठन करना, सभी अभिकर्ताओं के लिए समूह  इलाज शुरू करना, अंशदायी भविष्य निधि की शुरुआत करना, अंशदायी पेन्शन योजना शुरू करना, टर्म इंश्योरेेंस बढ़ाना आदि मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। यह आंदोलन लगातार सात दिनों तक शुरू रखने की जानकारी आंदोलनकर्ताओं ने अपने ज्ञापन से दी है। आंदोलन में गड़चिरोली शाखा के अध्यक्ष धनंजय रामटेके, सचिव अजय बर्लावार, कोषाध्यक्ष रवी बेहरे, प्रकाश नंदनवार, ईश्वर परसलवार, सतीश सुंकरीवार, जयंत दहिकर, दिनेश घोडेस्वार, डाकराम वाघमारे, मंगला बारापात्रे, आशा तामशेट्‌टीवार समेत अन्य अभिकर्ताओं ने हिस्सा लिया है। 
 

Tags:    

Similar News